Santre ke fayde: कितने ही ऐसे रोग हैं जिनके इलाज के लिए संतरे का प्रयोग औषधि के रूप में किया जाता है। कहा जाता है कि जो व्यक्ति एक संतरा हर रोज खाता है तो उसे कई रोगों से छुटकारा मिल जाता है। आज इस लेख में आपको संतरे के कुछ ऐसे घरेलू उपयोग बताएंगे जिनसे आप कई बीमारियों में छुटकारा पा सकते हैं।
Santre ke fayde in hindi: कब्ज की रामबाण दवा है संतरा।
Santre ke fayde-सबसे पहले बात करते हैं कब्ज की जिसकी वजह से हमारे शरीर में कई समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इससे पेट में गैस बनती है और शरीर कमजोर हो जाता है। क्योंकि इससे हमारी पाचन क्रिया खराब हो जाती है। आप कोई भी चीज खाते हैं वह शरीर मे लगती ही नही। अगर आप हर रोज संतरे के जूस का एक गिलास काला नमक और एक चुटकी काली मिर्च डालकर पीते हैं। तो आपकी कब्ज और कब्ज की वजह से होने वाले सभी रोग ठीक हो जाते हैं और आपकी सेहत भी धीरे-धीरे बनने लगती है। Orange health benefits
Santre khane ke fayde: गर्भावस्था में संतरे खाने के फायदे
Santre ke fayde-गर्भवती महिलाओं के लिए संतरा बहुत ही फायदेमंद होता है। जो महिलाएं गर्भवती होने के बाद सुंदर बच्चा पाना चाहती हैं उनके लिए संतरा एक रामबाण औषधि है। गर्भवती महिलाओं को सुबह दोपहर और शाम को एक-एक संतरे का सेवन करना चाहिए।(Orange benefits in pregnancy) इससे गर्भ के दौरान आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं से आप छुटकारा पा सकते हैं। बच्चे का विकास भी ठीक तरह से होता है और बच्चा भी सुंदर पैदा होता है। अगर आप तीनों समय संतरे का सेवन नहीं कर सकते तो हर रोज एक गिलास संतरे का सेवन अवश्य करें इससे डिलिवरी के दौरान होने वाली पीड़ा कम होती है और बच्चा स्वास्थ्य पैदा होता है।
Santre ke juice ke fayde: पिम्पल्स में संतरे के फायदे
Santre ke fayde-अगर आप मुहांसों की समस्या से परेशान हैं और आपके चेहरे पर झाइयां पड़ गई हैं तो संतरे के छिलके आपकी समस्या को बिल्कुल समाप्त कर सकते हैं। संतरे के छिलके हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। (pimples home remedy) इसके लिए रात को सोने से पहले संतरे के छिलकों के रस की मालिश कील मुहांसों और झाइयों पर करने से आपकी यह समस्या कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती है। इस उपाय को लगातार करने से आपके चेहरे का रंग भी साफ हो जाता है और चेहरे की झुरिया भी कम हो जाती हैं। Orange health benefits in hindi
दांतो की हर समस्या के लिए । Oranges uses and benefits for dental care
आप खाने पीने का स्वाद तभी ले सकते हैं जब आपके दांत स्वास्थ्य हैं। लेकिन आजकल के खानपान की वजह से हमारे दांतो में कई समस्याएं पैदा होने लगती हैं और हमारे दांत में ठंडा गरम लगने लगता है।आप किसी भी चीज को खाने से पहले सौ बार सोचते हैं। (dental care at home) इसके लिए संतरे के छिलकों को छाया में सुखा लें और उसमें 8 से 10 लौंग डालकर अच्छी तरह कूट पीसकर एक पाउडर बनाले इसके बाद थोड़ा सा काला नमक डालकर दांतों और मसूड़ों पर मंजन करें मसाज करें। इसके 10 दिन के इस्तेमाल से ही पायरिया और ठंडा गरम लगने की समस्या ठीक हो सकती है। Orange home remedy