Amrud ke fayde: अमरूद के पत्ते के फायदे|अमरूद के औषधीय गुण

Amrud ke fayde : फलों से हमारा शरीर स्वास्थ्य और मजबूत बनता है जो हमें लंबी आयु के साथ खूबसूरती भी प्रदान करते हैं। बीमार पड़ने पर जब हम खाना पचाने में असमर्थ होते हैं तो हमें फल खाने के लिए कहा जाता है। अमरूद का फल भी औषधीय गुणों से भरपूर होता है। अमरुद पाचन तंत्र को ठीक रखता है और हमें कई बीमारियों से भी बचाता है। परन्तु अमरूद के पत्ते अमरूद के फल से भी ज्यादा फायदेमंद होते हैं। इसके पत्ते एन्टीऑक्सीडेंट anti-inflammatory और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती हैं। अमरूद के पत्तों से बनाए जाने वाले कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जानते है।

डायरिया में अमरुद के पत्ते के फायदे। Amrud ke fayde in hindi

Amrud ke fayde-अमरूद के पत्ते डायरिया और पेचिश में काफी फायदेमंद है। डायरिया की प्रॉब्लम होने पर 30 ग्राम अमरूद के पत्ते और एक मुट्ठी चावल के आटे को एक से दो गिलास पानी में अच्छी तरह से मिलाकर उबालें और उसके बाद इस मिश्रण का दिन में दो बार सेवन करें। इससे डायरिया में तुरंत लाभ होता है।

दांत की समस्या में अमरूद के लाभ । Amrud ke patte ke fayde

Amrud ke fayde-यदि आपके दांत में दर्द है या मसूड़े फूल चुके हैं तो अमरूद के पत्ते इस समस्या को दूर कर सकते हैं। इसके लिए अमरूद के 15 से 20 पत्ते लेकर उन्हें पानी में उबालें और इस पानी में एक चुटकी हल्दी और थोड़ा-सा सेंधा नमक डालकर दिन में तीन-चार बार गरारे करें। 2 से 3 दिन में ही आपकी यह समस्या ठीक हो जाएगी। इससे आपके मुंह के छाले और गले में दर्द जैसी समस्याएं भी ठीक हो सकती हैं। Amrud ki patti ke fayde

सूगर के इलाज में अमरूद के पत्ते के फायदे। Diabetes home remedy

Amrud ke fayde-शुगर के रोगियों के लिए भी अमरूद के पत्ते बहुत ही लाभकारी हैं। अमरूद के पत्ते की चाय खून में ग्लूकोज के लेवल को प्रभावी तरीके से कम कर सकती है। इसके अलावा यह शरीर द्वारा सुक्रोज और माल्टोज के अवशोषण को भी कम करता है जिससे खून में शुगर का लेवल कम हो जाता है। इसके लिए हर रोज 10 से 15 अमरूद के पत्ते और जामुन के पत्तों का रस निकालकर पीने से चार से पांच हफ्तों में ही आपको आराम देखने को मिलता है। Amrud ke gharelu nuskhe

पिम्पल्स और ब्लैकहेड्स में अमरूद के फायदे। Guava health benefits in hindi

Amrud ke fayde-अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल चेहरे से पिंपल्स और ब्लैकहेड्स को कम करने के लिए भी किया जा सकता है।अमरूद की कोमल पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और रात को सोने से पहले चेहरे पर लगा ले। कुछ ही दिनों में पिंपल्स यानी कि मुहासे गायब होने लगेंगे और चेहरे पर निखार भी आएगा ब्लैक हेड्स हटाने के लिए अमरूद की पत्तियों को मसल कल स्क्रब बना लें। और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे के साथ-साथ दूरियां भी कम हो जाती हैं। amrud ke patte ke fayde in hindi

स्वप्नदोष और धातु रोग में अमरूद । Amrud benefits and uses in hindi

Amrud ke fayde-जिन पुरुषों को धातु रोग होता है या स्वपनदोष और शीघ्रपतन की समस्या है उनके लिए अमरूद के पत्ते बहुत ही लाभकारी होते हैं। इसके लिए 50 ग्राम अमरूद के पत्ते और इतने ही जामुन के पत्ते लेकर छाया में सुखा लें और उनको कूटकर बारीक चूर्ण बना लें इस चूर्ण को सुबह-शाम एक-एक चम्मच मिश्री के साथ सेवन करने से स्वप्नदोष और धातु रोग की समस्या कुछ ही दिनों में ठीक होने लगती है

खाँसी की समस्या में अमरूद के फायदे। Amrud remedy for cough in hindi

Amrud ke fayde-जिन लोगों को हल्की सूखी खांसी की समस्या होती है उनके लिए अमरूद के पत्तों का सेवन करने से यह 2 से 3 दिन में ही ठीक हो जाती है। इसके लिए अमरूद की एक साफ़ पत्ती लेकर उस पर शहद लगाकर पान की तरह मुंह में रख लें और धीरे-धीरे उसका रस चूसते रहें। यह बहुत ही प्रभावी उपाय है। 2 से 3 दिन में ही ऐसा करने से आपको तुरंत लाभ मिलता है।Dry cough home tips

Also read:-Muli ke fayde: मूली के पत्तों को न करें फेंकने की भूल। इन 5 रोगों में ऐसे करें इलाज

अमरूद से बाल झड़ने का इलाज। Amrud ke patte ka gharelu tarika

अगर बाल झड़ने की समस्या है या सिर में डैंड्रफ की समस्या है अमरूद के पत्तों से यह समस्या काफी हद तक ठीक की जा सकती है अमरूद के पत्तों को पानी में उबाल लें और अब उस पानी से अपने बालों को धोएं हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करने से कुछ ही दिनों में फायदा देखने को मिल सकता है तो दोस्तों यह थे अमरूद के पत्तों के कुछ लाभकारी नुस्खे आप इनमें से अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी नुस्खा इस्तेमाल कर सकते हैं। amrud khane ke upay

Sharing Is Caring: