Table of Contents
Carrot benefits: गाजर हमारे शरीर की त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट तत्व हमारी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। जिससे आपकी त्वचा डैमेज होने से बचती हैं। और आप त्वचा रोगों से बच जाते हैं। इसके साथ ही गाजर हमारे लिए एंटी एजिंग का कार्य भी करती है। इसमें पाया जाने वाला बीटा कैरोटीन हमारे शरीर की कोशिकाओं की मरम्मत करता है। इससे कोशिकाओं की उम्र बढ़ती है और शरीर पर झुर्रियां नहीं पड़ती। Gajar khane ke fayde
Carrot benefits in hindi: मासिक धर्म की समस्या में गाजर के फायदे
मासिक धर्म में गड़बड़ी होने पर भी गाजर महिलाओं के लिए एक औषधि का कार्य करती है। इसके लिए गाजर के 5 ग्राम बीजों को 20 ग्राम गुड़ के साथ उसका काढ़ा बनाकर पीने से मासिक धर्म यानी कि पीरियड्स आगे पीछे होने की समस्या बिल्कुल ठीक हो जाती है।
Carrot benefits and uses: नज़र कमज़ोर होने पर गाजर के घरेलू नुस्खे
गाजर सबसे ज्यादा उन लोगों के लिए लाभकारी है जिन लोगों की नजर कमजोर हो जाती है। गाजर में पाया जाने वाला बीटा कैरोटीन तत्व लीवर में जाकर विटामिन ए में बदल जाता है जो आंखों के लिए जरूरी होता है। इसके लिए गाजर और पालक को मिलाकर 200 ग्राम रस निकालकर इस रस का सेवन दिन में तीन बार करने से फायदा होता है।Gajar khane ke fayde in hindi
स्वप्नदोष ओर धातु रोग में गाजर । Carrot benefits uses in night fall
जिन पुरुषों को धातु रोग होता है तथा पेशाब के साथ धात पड़ती है। ऐसे पुरुषों को 60 दिनों तक लगातार सुबह-शाम एक गिलास गाजर के जूस का सेवन करना चाहिए और रात को भोजन के बाद 100 ग्राम गाजर के हलवे का प्रयोग करना चाहिए। इससे वीर्य गाढ़ा होता है और पुरुषों में नई शक्ति पैदा होती है। साथ ही धातु कमजोरी और नपुंसकता जैसे रोगियों को भी फायदा होता है। Swapandosh me gajar khane ke fayde
पाचनतंत्र को सुधारे गाजर । Carrot juice ke fayde
दोस्तों यदि हमारा पाचन तंत्र खराब हो जाता है तो हमें कई स्वास्थ्य समस्याएं हो जाती हैं। गाजर हमारे पाचन तंत्र को मजबूत करती है। हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में गाजर का सेवन करते रहना चाहिए चाहे वह सलाद के रूप में हो या जूस के रूप में हो। गाजर काला नमक और नींबू का रस खाने से पाचन शक्ति बढ़ती है और इससे आप पेट में होने वाले कई प्रकार के रोगों से बचे रहते हैं। Health benefits of carrots in hindi
चर्म रोगों को जड़ से करे खत्म। Carrot cure skin problems
गाजर चर्म रोग और कील मुहांसों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। गाजर का जूस इन्फेक्शन को दूर करता है। इसके लगातार सेवन से खून की उत्तेजना और खून के विकार दूर हो जाते हैं। बढ़ती उम्र में लोगों के चेहरे पर कील मुंहासे निकल आते हैं। हर रोज गाजर के जूस का सेवन करने से चेहरे से कील मुंहासे और फोड़े फुंसी और दूसरे स्किन प्रॉब्लम भी ठीक होने लगते हैं। Pimples home remedies
जलने पर या फिर पेट में कीड़े होने पर भी गाजर से बहूत देखने को मिलता है। पेट में कीड़े होने पर गाजर पर काला नमक लगाकर खाने से पेट के कीड़े मरकर पखाने के रास्ते से बाहर निकल आते हैं। जले हुए स्थान पर गाजर का रस लगाने से जला हुआ जख्म जल्दी भर जाता