Chipkali bhagane ka tarika: एक भी छिपकली घर मे नज़र नहीं आएगी

Chipkali : छिपकली को देखकर कुछ लोगों को घृणा होती है तो वहीं घर मे छिपकली को देखकर बच्चे बहूत डर जाते है और खाने पीने की वस्तुओं में भी छिपकली गिरने का खतरा (chhipkali) बना रहता है। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि घर मे छिपकली होते ही उसे घर से तुरंत भगाया जाए। (chipkali bhagane ka tarika) छिपकली भगाने के बहूत से केमिकल युक्त प्रोडक्ट बाजार में मिलते भी है। (lizards repellants) लेकिन ये सभी प्रोडक्ट छिपकली पर कम असरदार होते है और घर के सदस्यों पर ज्यादा।

ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि छिपकली भगाने के लिए हो सके तो आयुर्वेदिक तरीकों का ही इस्तेमाल करना चाहिए। (chipkali bhagane ke ayurvedic tarika) । आप कुछ घरेलू तरीको से भी अपने घर से छिपकाली को तुरंत भाग सकते है। आज इस लेख में हम आपको छिपकली भगाने के लिए कुछ घरेलू टिप्स यहां बता रहे है। Chipkali bhagane ka tarika in hindi

छिपकली भगाने के घरेलू उपाय । home remedies to get rid of lizards

प्याज से छिपकली भगाने के असरदार तरीका । Chipkali bhagane ka asardar traika

छिपकली को भगाने के लिए आप रसोई में मौजूद प्याज का इस्तेमाल कर सकते है। लगभग सभी के घरों में मिल ही जाता है। प्याज की गंध छिपकली को बिल्कुल भी पसंद नही होती। इसकी गंध मिलते ही छिपकली तुरंत घर से भाग जाती हैं। स घरेलू तरीके के लिए प्याज के छोटे टुकड़ों को उन जगहों पर लटका दीजिये जहां पर ज्यादा छिपकली रहती हैं। या फिर प्याज के रस का छिड़काव भी आप उस जगह पर कर सकते हैं। छिपकली वहां से तुरंत भाग जाएंगी। Ghar se chipkali bhagane ka tarika.

इसे भी पढ़ें :-Chuhe bhagane ka tarika: घर के आस-पास भी चूहे नज़र नहीं आएंगे

मोरपंख से छिपकली भगाने का तरीका । Chipkali bhagane ka gharelu tarika

मोर पंख का इस्तेमाल करके भी आप छिपकली से छुटकारा (effective lizards repellent) पा सकते है। मोर का एक बड़ा पंख लेकर उसे घर की दीवार पर लगा दे। इससे भी वहां से छिपकलियां भाग जाती है। क्योंकि छिपकलियों को लगता है कि कोई उनका शिकार करने के लिए आया है। इसलिए छिपकली वहां से डर कर चली जाती है।(chipkali ko ghar se kaise bhagaye)

अण्डे के छिलके से करें घर से छिपकली का सफाया । Ghar se chipkali ko bhagane ke gharelu tarike

अंडे के छिलके का इस्तेमाल भी आप छिपकलियां भगाने के लिए कर सकते है। (chipkali bhagane ka tarika kya hai) आप इसके लिए अंडे के छिलके को दीवार पर इस तरह लगाए की वह छिपकली को साबुत नजर आए। छिपकली को अंडे के छिलके से डर लगता है । इससे छिपकलियां डर कर भाग जाती है। (tips for lizards repellent)

नेफ्थलीन बॉल छिपकली भगाने में कारगर । Nepthline ball uses in lizard repellent

नेपथलीन बॉल भी छिपकली भगाने का (Chipkali bhagane ka tarika) एक कारगर उपाय है। कुछ नेपथलीन बॉल ले लीजिए और फिर आप उन्हें किसी हल्के कपड़े में बाँधकर उन सभी जगहों पर लटका दें जहाँ छिपकलियां निकलती है या जहां से छिपकलियां आती जाती है। तो इसकी smell से धीरे-धीरे छिपकलियां वहां से हमेशा के लिए चली जाती है।
(Chipkali ghar se bhaag jati hai)

लहसुन से छिपकली का इलाज । Garlic tips for effective lizards repellents

प्याज़ की तरह लहसुन भी छिपकली भगाने (chipkali bhagane ka home made tarika in hindi) में बहुत उपयोगी है । लहसुन की कलियों को लेकर प्याज की तरह धागे में बांधकर अपने बल्ब या ट्यूबलाइट के पास लटका दें या फिर जिन रास्तों से छिपकली किचन या कमरे में आती है वहां रख दें। छिपकलियां लहसुन की गंध से परेशान होती है। इससे भी छिपकली नहीं आती है। (chipakali kaise bhagegj)

दोस्तो अगर आप के पास भी छिपकली भगाने का कोई घरेलू नुस्खा है तो हमे कॉमेंट्स करके जरूर बताएं।

Sharing Is Caring: