Dhaniya benefits: धनिये के पत्ते से इन 5 रोगों में गज़ब के फायदे

Dhaniya benefits: धनिया सब्जी में इस्तेमाल किया जाने वाला एक हरा पत्ता है। ज्यादातर धनिए का प्रयोग सब्जियों में ताजे मसाले के रूप में किया जाता है। देसी धनिया में स्वाद और खुशबू ज्यादा होती है। धनिया की पत्तियों में विटामिन k विटामिन ए और फाइबर की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। अगर धनिया का प्रयोग कुछ चीजों के साथ मिलाकर करें तो यह हमें कई बीमारियों से भी बचा सकता है।तो आज इस लेख में हम आपको धनिया से बनाए जाने वाले कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं। Coriander health benefits

गुर्दे की पथरी में रामबाण है धनिया । Dhaniya benefits in hindi

Dhaniya ke fayde: पथरी की समस्या को दूर करने के लिए धनिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। पथरी की समस्या वर्तमान में सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या है। इसकी पीड़ा असहनीय होती है। पथरी की समस्या में धनिया से लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए हरे धनिया की साफ-सुथरी पत्तियां ले ले और उनको पानी में अच्छी तरह उबाल कर छान लें। अब इस पानी का सेवन सुबह-शाम खाली पेट लगभग 30 दिन तक लगातार करने से पथरी पेशाब के रास्ते से गल कर बाहर निकल आती है। Coriander leaves benefits in hindi

Also Read:-Pipal tree leaves benefits: पीपल के पत्तों के चौकाने वाले नुश्खे

नाक से खून अथवा नकसीर चलने पर। Dhaniya benefits in Nasal bleeding

Dhaniya powder benefits: कई लोगों को गर्मी में नाक से खून बहने लगता है। अगर नाक से यह खून ज्यादा देर तक बेहता रहे तो यह खतरनाक हो सकता है। धनिए की हरी पत्तियों से इस समस्या में तुरंत लाभ होता है। इसके लिए हरे धनिए की 20 ग्राम पत्तियां ले ले और उनमें चुटकी भर कपूर मिलाकर उनको पीस लें। जब अच्छी तरह बारीक हो जाए तो इसे छान लें। Coriander juice health benefits. इस रस की दो-दो बूंद नाक के दोनों छिद्रों में डालने से खून बहना बंद हो जाता है। इस रस को माथे पर लगा कर थोड़ी मालिस हल्के हाथों से करने से भी नाक से बहने वाला खून तुरंत बंद हो जाता है।

पेट की हर समस्या में रामबाण है धनिया। Dhaniya benefits and uses in hindi

Dhaniya ke patte ke fayde: आज की व्यस्त जीवनशैली में कोई विरला ही होगा जिसका पेट साफ होगा। जिसका पेट ठीक न हो वह एक नहीं कई बीमारियों का शिकार हो जाता है। पेट दर्द, सिरदर्द,अनिद्रा, बेचैनी और कई ऐसी बीमारियां हैं जो हमें पेट ख़राब की वजह से होती हैं। धनिया पेट की समस्याओं में रामबाण औषधि है। Health tips of coriander leaves. इसके लिए दो कप पानी लेलें और उसमें एक चम्मच जीरा और 20 ग्राम धनिया की पत्तियां डालें इसके बाद उसमें आधा चम्मच चाय की पत्ती और एक चुटकी की सौंफ डालकर 5 मिनट तक उबालें। फिर उसमें थोड़ी सी चीनी और एक छोटा सा पीस अदरक का डाल दें। तीन बार उबाल आने दें। ठंडा होने पर इसे सुबह शाम पियें। ये पाचन तंत्र के साथ पेट में होने वाली समस्याओं से भी बचा कर रखेगा।

आंखों और पैरों की जलन में धनिया के फायदे । Coriander uses in eyes problem

Dhaniya benefits- कई बार हमारे हाथों और पैरों में जलन होने लगती है। इस जलन को दूर करने के लिए साबुत धनिया, मिश्री और सौंफ को बराबर मात्रा में लेकर पीसकर उसका पाउडर बनाकर रख लीजिए। हर रोज खाने के बाद 5 ग्राम पाउडर का सेवन पानी के साथ करने से आंखों और हाथों, पैरों में होने वाली जलन बिल्कुल ठीक हो जाती है। Dhaniye ka patta ke fayde.

जोड़ों में दर्द और गठिया में फायदा । Joint pain me dhaniya ke fayde

Dhaniya benefits-गठिया के रोगियों के लिए धनिया का नियमित रूप से इस्तेमाल करते रहना चाहिए। अगर घुटनों और जोड़ों में दर्द है। तो इसके लिए धनिया के तेल की मालिश करनी चाहिए और धनिए के पानी का सेवन भी करना चाहिए। इससे गठिया में जल्द ही आपको आराम देखने को मिल सकता है। यदि पेशाब में जलन है या पेशाब में पीलापन है। उसके लिए सूखा धनिया और आंवला समान मात्रा में लेकर रात को भिगो कर रखे। सुबह उसको पीसकर छान लें। एक सप्ताह इस मिश्रण को पीने से पेशाब में होने वाली जलन और  पीलापन बिल्कुल ठीक हो जाता है

Sharing Is Caring: