Table of contents
Muli ke fayde: मूली को हम सलाद के रूप में कच्ची या सब्जी बनाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे कच्ची खाएं या पका कर खाएं दोनों ही तरीके से खाने पर मूली आपको कई बीमारियों में फायदा करती है। (Radish uses in hindi) मूली ही नहीं बल्कि मूली के पत्ते भी कई स्वास्थ्य समस्याओं में फायदा पहुंचाते हैं। मूली हमें बवासीर ,सूगर, गुर्दे की पथरी, पेट के रोग और मुहांसों जैसे कई रोगों में फायदा पहुँचाती हैं। आइये जानते हैं मूली से बनाये जाने वाले कुछ घरेलू नुस्खे।
गुर्दे की पथरी में मूली के फायदे । Kidney stone: muli ke fayde in hindi
आजकल का खानपान ऐसा है कि अधिकांश लोगों को पथरी की समस्या होती है। (kidney stone problem) । पथरी गुर्दे में हो या पित्त की थैली में इसकी पीड़ा असहनीय होती है। मूली से गुर्दे की पथरी में आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए 30 से 35 ग्राम मूली के बीज ले ले और उन्हें आधा किलो पानी में उबालें। जब पानी आधा रह जाए तो इसे किसी सीसी में भरकर रख लें। हर रोज कुछ दिनों तक इस पानी का सेवन करने से पथरी पेशाब के रास्ते से बाहर निकल आएगी। (kidney stone ka ilaj)
लगातार मूली का रस पीने से या खाली पेट मूली के पत्तों को चबा-चबा कर खाने से पेशाब की जलन और पेशाब में होने वाली तकलीफ में आराम मिलता है।
बवासीर में मूली के फायदे ।Radish Piles home remedy
बवासीर एक ऐसा रोग है जिसको कई लोग डॉक्टर से भी छुपाते हैं। (piles problem) और इसी वजह से यह रोग बढ़ता चला जाता है। आगे चलकर इसकी वजह से कई स्वास्थ्य समस्याएं भी शरीर में पैदा हो जाती हैं। तो इस बीमारी का समय पर उपचार (bawasir ka ilaj) करना जरूरी होता है। मूली किसी भी रूप में सेवन करें बवासीर में लाभकारी होती है। दोनों प्रकार की बवासीर के लिए हम आपको एक नुस्खा बताएंगे ।(piles ka gharelu ilaj)
एक कप मूली का रस लेकर उसमें एक कप देसी घी मिला लें । इस मिश्रण का सेवन हर रोज सुबह शाम करें। आपको अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं । (piles ka upay in hindi) दूसरे उपाय में एक मूली को काट कर उस पर नमक लगाकर ऐसी जगह लटका दें जहां ओंस पढ़ती हो । सुबह उठकर खाली पेट इस मूली का सेवन करें और गुदा को मूली के पानी से धोएं। बहुत ही बढ़िया यह उपाय है। बवासीर कुछ ही दिनों में बिल्कुल ठीक हो जाएगी।(bawasir ka desi ilaj)
बिच्छू काटने पर मूली से आराम । Scorpion bite: muli ke fayde at home
यदि आपको बिच्छू काट जाए तो एक मूली के टुकड़े पर नमक लगाकर बिच्छू के काटे स्थान पर रखने से दर्द शांत हो जाता है। इसके साथ रोगी को मूली खिलाने से भी बिच्छू के जहर का असर कम हो जाता है।
दाद ,खाज में मूली असरदार । Gharelu ilaj me muli ke fayde
दाद होने होने पर मूली के बीजों को नींबू के रस में पीसकर गर्म करके दाद पर लगाने से आराम होता है । आरंभ में थोड़ी जलन होगी लेकिन बाद में ठीक हो जाती है ।
पीलिया होने पर मूली असरदार ।Joundise home remedy
पीलिया रोग होने पर मूली का सेवन बहुत ही लाभकारी होता है। पीलिया के रोगी को हर रोज मूली का रस या मूली का सेवन जरूर करना चाहिए। इसके लिए 150 ग्राम मूली के पत्तों के रस में 30 ग्राम चीनी को मिला लें ।और उसे अच्छी तरह से मिक्स करके छान ले। (muli khane ke fayde and nuksan) इस मिश्रण का लगातार सेवन करें। आपको चौकाने वाले परिणाम देखने को मिल सकते हैं। केवल 1 सप्ताह लगातार ऐसा करने से ही रोगी ठीक हो जाएगा ।
तो दोस्तों अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद