Table of contents
Tulsi ke fayde: तुलसी एक ऐसा पौधा है। जिसको बहुत लोग अपने घरों में भी लगाते है क्योंकि तुलसी का पौधा रोगाणु नाशक होता है। जिसमें बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसी कारण तुलसी को घरों में पूजा के लिए लगाया जाता है। तुलसी का पौधा घर में लगाने से वातावरण शुद्ध बना रहता है। तुलसी मलेरिया के मच्छरों को भगाने में काफी लाभकारी है। तुलसी के पत्तों को चबाने से इसका रस आंतो तक पहुंचकर आँतो में जमे हुए तत्वों को अलग कर देता है। तुलसी स्त्री और पुरुष दोनों के लिए ही गुणकारी औषधि है।
Tulsi ke fayde: महिलाओं के लिए रामबाण है तुलसी के पत्ते
चर्म रोग, हृदय रोग ,स्तन पीड़ा,और स्त्रियों के कई रोगों को तुलसी लाभकारी है। तुलसी के उपयोग से रोगों से मुक्ति ही नहीं मिलती बल्की यह तन और मन को भी शांति प्रदान करता है। पुराने समय से ही तुलसी से बनी माला,गजरा और करगनी पहनने का रिवाज है। कलाई में तुलसी पहनने से बाजू में ताकत आती है और हाथ में सुन्नपन नहीं आता। इसकी माला पहनने से आवाज सुरीली बनती है और हृदय और फेफड़ों के रोगों से बचे रहते हैं।
Tulsi ke fayde in hindi: सिर दर्द में तुलसी के घरेलू नुस्खे
सिर में दर्द एक बड़ी समस्या है। यह हमारी खराब जीवनशैली और खानपान में गड़बड़ी की वजह से भी हो सकता है। सिर के दर्द को कभी भी अनदेखा ना करें यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। इसके लिए तुलसी के पत्ते सुखाकर रोगी को सुंघाने से या तुलसी के हरे पत्तों के रस की कुछ बूंदें नाक में डालने से तुरंत ही फायदा होता है। तुलसी के पत्तों का रस और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर पीने से भी सिर दर्द में आराम होता है। यदि सिरदर्द पुराना है तो इसके लिए 10 काली मिर्च 20 तुलसी के पत्ते और लहसुन की 10 कलियां पीसकर रस निकाल लें और शीशी में भरकर रख लें थोड़ी-थोड़ी देर के बाद सीसी का मुंह खोलकर सूंघने से सिर दर्द ठीक हो जाता है।
Tulsi benefits: हैजा में तुलसी के उपाय
हैजा एक ऐसा रोग है यदि इसका समय पर उपचार न किया जाए तो रोगी की मौत भी हो सकती है। इसमें रोगी के पेट में ऐठन होती है। उल्टी और दस्त के साथ-साथ बुखार भी रहता है। कई बार इसमें हाथ पांव में अकड़न और बेचैनी भी हो सकती है। इसके उपचार के लिए तुलसी के पत्तों को पानी मे उबालकर पीने से आराम मिलता है। दस्त में तुलसी के पत्ते,काली,मिर्च,बेलगिरी बेल की गुठली इन सभी को पीसकर छान लें। थोड़ा सा पानी मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें। दो-दो गोली दही के साथ दिन में 3 बार सेवन करने से तुरंत आराम मिलता है।Tulsi leaf uses
Tulsi benefits in constipation: कब्ज की असरदार औषधि
जब भी हमें कब्ज होती है इसके साथ ही दूसरी कई बीमारियां भी होने लगती हैं। कब्ज होने पर हमें पेट में दर्द घबराहट बेचैनी और नींद ना आने जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। kabj ka ilaj in hindi.
Also read:- बरगद के पेड़ के 10अद्भुत फायदे।Banyan tree health benefits in hindi
50 ग्राम गुलाबी फिटकरी और 25 ग्राम तुलसी के पत्ते डालकर दोनों को अच्छी तरह से पीसकर छोटी-छोटी गोलियां बनाकर छाया में सुखा लें। एक-एक गोली सुबह-शाम ताजे पानी के साथ लेने से कब्ज ठीक हो जाती है। दूसरे नुस्खे में तुलसी और अदरक समान मात्रा में पीसकर रस निकाल लें। इसमें आधा नींबू निचोड़ कर और एक चुटकी काला नमक डालकर पीने से आंतों में जमा मल तरल होकर बाहर निकल आता है।
Pet ke keede ka ilaj: पेट के कीड़े में तुलसी के फ़ायदे
पेट में कीड़े होने पर तुलसी के पत्ते अजवाइन सत, मीठा सोडा और सेंधा नमक इन सब को बराबर मात्रा में लेकर कूटकर कपड़ छान कर लें।और फिर सुबह-शाम एक-एक चम्मच इस मिश्रण का पानी के साथ सेवन करने से पेट के कीड़े पखाने के रास्ते से बाहर निकल आते हैं। worm infestation.